- Home
- Chhattisgarh
- ■कोरोना की दूसरी लहर- ‘बिना लॉक डाउन’ के ‘लॉक डाउन जैसी सख्ती’ के लिए ‘गाइडलाइंस’. भीड़-भाड़ वाले संस्थान बंद होंगे.■
■कोरोना की दूसरी लहर- ‘बिना लॉक डाउन’ के ‘लॉक डाउन जैसी सख्ती’ के लिए ‘गाइडलाइंस’. भीड़-भाड़ वाले संस्थान बंद होंगे.■
4 years ago
489
0
छत्तीसगढ़ । राजधानी । देश के कई राज्यों, पड़ोसी राज्य ‘महाराष्ट्र’ में ‘कोरोना’ भयावह होने की वज़ह से ‘छत्तीसगढ़’ में भी कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है. राज्य सरकार ‘कोरोना’ को लेकर बेहद सतर्क है. ‘कोरोना समीक्षा’ बैठक में कहा गया कि ‘लॉक डाउन’ भले ही न लगाया जाए, लेकिन ‘लॉक डाउन जैसी सख्ती’ के लिए सम्बंधित विभाग को आदेश जारी किया जा रहा है.
संक्रमण रोकने के लिए ‘छत्तीसगढ़ सरकार’ नई रणनीति बना रही है- जैसे सांस्कृतिक आयोजन स्थगित, भीड़-भाड़ वाले सभी जगह बंद, आंगनबाड़ी बंद, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई बंद●
•••
[ ●समाचार विभाग,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●