- Home
- Politics
- भारतीय जनता पार्टी,भिलाई-दुर्ग के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय जे.दानी,लल्लन मिश्रा, सुरेखा खटी,अमरजीत सिंह ‘चहल’,विजय शुक्ला, कुमुद द्विवेदी महेंद्र यादव,सूरज शर्मा,प्रभा साहू,संजय खर्चे,किशोर बहाड़े, प्रदीप बोबडे,पुरषोत्तम चौकसे,राहुल भोसले,रितेश सिंह,रश्मि अगतकर, सोनाली,भारती उइके,प्रीति अग्रवाल,सीमा कन्नौजे,तृप्ति कन्नौजे,महेश सिंह, राकेश शुक्ला, अशोक स्वाईन ओर नागेश्वर राव ‘बाबू’ ने सयुंक्त बयान में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव से जवाब-तलब किया.
भारतीय जनता पार्टी,भिलाई-दुर्ग के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय जे.दानी,लल्लन मिश्रा, सुरेखा खटी,अमरजीत सिंह ‘चहल’,विजय शुक्ला, कुमुद द्विवेदी महेंद्र यादव,सूरज शर्मा,प्रभा साहू,संजय खर्चे,किशोर बहाड़े, प्रदीप बोबडे,पुरषोत्तम चौकसे,राहुल भोसले,रितेश सिंह,रश्मि अगतकर, सोनाली,भारती उइके,प्रीति अग्रवाल,सीमा कन्नौजे,तृप्ति कन्नौजे,महेश सिंह, राकेश शुक्ला, अशोक स्वाईन ओर नागेश्वर राव ‘बाबू’ ने सयुंक्त बयान में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव से जवाब-तलब किया.
छत्तीसगढ़ । भिलाई-हुडको ।
भारतीय जनता पार्टी हुडको के समस्त कार्यकर्तागण क्रमशः संजय जे.दानी,लल्लन मिश्रा, सुरेखा खटी,अमरजीत सिंह(चहल), विजय शुक्ला, कुमुद द्विवेदी,महेन्द्र यादव,सूरज शर्मा, प्रभा साहू,संजय खर्चे,किशोर बहाड़े,प्रदीप बोबडे,पुरषोत्तम चौकसे,राहुल भोंसले,रितेश सिंह, रश्मि अगतकर,सोनाली,भारती उइके,प्रीति अग्रवाल, सीमा कनौजे,तृप्ति कनौजे,महेश सिंह,राकेश शुक्ला,अशोक स्वाईन, नागेश्वरराव (बाबू ) ने जारी संयुक्त बयान में कहा है कि भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव जी का यह कहना कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों में राजनैतिक शून्यता है,और वे वेक्सिनेशन को लेकर राजनीति कर रहे है,भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक महोदय से पूछा कि 18 से 45 वर्ष की आयु वाले युवाओं को निःशुल्क वेक्सिनेशन की बात आपके मुख्यमंत्री जी और छत्तीसगढ़ के पूरे काँग्रेस पार्टी ने की थी की 18 से 45 वर्ष के आयु वालो को निःशुल्क टीकाकरण की हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, और समाचार पत्रों में बड़ा बड़ा बयान जारी किया गया था कि उसके बाद इन्हीं कांग्रेस के लोगों ने वैक्सिनेशन में भी वर्गीकरण कर पहले अंत्योदय कार्डधारियों को लगाने की बात कही एक राजनैतिक सोच के तहत ताकि हमारा वोट बैंक तैयार हो सके, अंत्योदय कार्डधारी टीकाकरण के लिये जा भी नही रहें है,जिससे प्रदेश का 18 से 45 वर्ष का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है,जबकि लाखों लोगों ने पंजीयन कर लिया है,और वैक्सिनेशन प्रारंभ नही हुवा है, केन्द्र सरकार ने लगभग 2 हजार करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये सीरम इंस्टीट्यूट को रीसर्च और वैक्सीन के लिये दिया है,
माननीय प्रधानमंत्री जी और छत्तीसगढ़ भाजपा के माननीय सांसदों के प्रयास से छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों में वैक्सीन दी जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब जब कांग्रेस सत्ता में आती तब तब हुडकोवासियों को करों के बोझ से लादने का कुचक्र करती है, इसका उदाहरण है कि संपत्ति कर के विषय मे भी बिना नोटिस और दवा- आपत्ति के हुडको में रहने वाले सेवानिवृत कर्मवीरों को संपत्ति कर के बोझ से लाद कर करोड़ो रूपये की वसूली निगम द्वारा करायी गयी और अब भिलाई पेयजल आवर्धन योजना के माध्यम से हुडको में पेयजल जलापूर्ति के लिये प्रत्येक मकानों व दुकानों से 6000/-रु. connection charge और प्रतिमाह निगम के द्वारा लगाये जाने वाले मीटर के माध्यम से जलकर की वसूली करने का विधायक देवेन्द्र यादव के आदेश से करने की तैयारी कि जा रही है इसमें बी.एस. पी.प्रबंधन की आपसी मिलीभगत है, क्योकि प्रबंधन अब हुडकवासिओं को पेयजल की आपूर्ति नही करना चाहता इसलिये मटमैले व दूषित पानी को आधार बनाकर हुडको छेत्र में दी जाने वाली जलापूर्ति को समाप्त करना चाहता है एक साजिश के तहत और महाप्रबंधक नगर तथा सेवायें विभाग का कहना है कि हम कलकत्ता की नाल्को कंपनी से सेवायें लेंगे इस मामले में विधायक महोदय ने चुप्पी साध रखी है विगत 1माह से ज्यादा होने पर भी विधायक महोदय भिलाई विधानसभा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नही करा पाये और राजनैतिक आरोप लगाने की राजनीति कर रहे है। और हुडकवासिओं से कनेक्शन चार्ज व जलकर वसूली करने की तैयारी करा रहे है,और जो हितग्राही 6000/- नही देगा उन्हें शिवनाथ नदी से मिलने वाले जलापूर्ति से वंचित किया जायेगा, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधायक महोदय व कांग्रेस के नेताओं से जानना चाहा कि वें बतायें की हुडको के स्थापना काल से लेकर आज वर्तमान तक कौनसा नीतिगत व जनहित का कार्य हुडकवासिओं के लिये किया है,जितने भी कार्य हुवे है वे सभी जनहित से जुड़े कार्य भाजपा शासनकाल में हुवे है। कांग्रेस के लोग आज घड़ियाली आंसुओं के माध्यम से आगामी निगम चुनावों को देखते हुवे मरहमपट्टी लगाने का दिखावा कर सक्रियता दिखा रहे है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने जिन- जिन निजी हॉस्पिटलों को करोना के ईलाज हेतु चयनित किया है वहाँ मरीजो का लाखों रुपये का बिल आ रहा है, किसी का 2 लाख 3 लाख अभी हाल में ही रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भिलाई के मरीज का लगभग 13 लाख का बिल आ गया भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के नेताओं से कहा कि चूंकि प्रदेश में आपकी सरकार है गैर सरकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी कहाँ से 3 लाख व 4 लाख के बिल की भरपाई कर पायेगा कई मरीज तो कर्जा लेकर हॉस्पिटल का बिल देने के लिये मजबूर है प्रदेश के कई हॉस्पिटलों में ईलाज के अभाव में लोगों की जाने जा रही है,राज्य सरकार निजी हॉस्पिटल में मरीजों से ईलाज के उपरांत जो लाखो रुपये लिया जा रहा है उसका 50% सरकार वहन करे। क्योंकि पूरे प्रदेश में व्यापार बंद है चिल्हर व फुटकर व्यापारी व्यवसाय नही कर पा रहे है,रोजगार व भुखमरी की स्थिति आ गयी है, सरकार को इस संवेदनशील व गंभीर स्थिति पर नियंत्रण करना चाहिये,सरकार जीवनरक्षक रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर रोक लगाये जैसा सुनने में आ रहा है उस पर उचित कार्यवाही करे और जीवनरक्षक इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध कराये,ऑक्सीजन की कमी को दूर करे,वेंटिल्टर्स की उचित व्यवस्था पर अपना ध्यान केंद्रित कर, ऐसे हालत में बी.एस. पी. प्रबंधन ने तुगलकी निर्णय के तहत टाउनशिप के लाइसेंसधारी व्यापारियों के किराये की राशि में लगभग 3 गुणा वृद्धि कर दी है करोना काल बिना व्यापार के व्यवसायी कहाँ से किराया देगा उसके लिये भिलाई के विधायक महोदय क्या कर रहें है उन्हें प्रबंधन से बात करनी चाहिये, और स्थिति सामान्य होने तक किराया माफ करने हेतु प्रबंधन से बात करना चाहिये इस समस्या का समाधान कौन करेगा विधायकजी, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव से जानना चाहा कि इनके विधानसभा छेत्र व आसपास के छेत्रों में लॉक डाउन के बाद भी स्थिति बद से बदतर क्यों है,ये स्थिति स्पष्ट करती है कि विधायक जी का जिले के अधिकारियों पर नियंत्रण नही है और कही न कहीं इनकी प्रशासनिक क्षमता की कमी परिलक्षित हो रही है,और स्थिति परिस्थिति इनके नियंत्रण से बाहर है निगम आयुक्त चुने हुवे जनप्रतिनिधि की तरह कार्य कर सिर्फ खानापूर्ति कर समय बिता रहे है |
[ ●राजनीतिक डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर,छत्तीसगढ़. ]