- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई : रिसाली नगर पालिक निगम में नियम ताक पर रखकर किया गया बजट-सांवलाराम डाहरे,पूर्व भाजपा अध्य्क्ष.
■भिलाई : रिसाली नगर पालिक निगम में नियम ताक पर रखकर किया गया बजट-सांवलाराम डाहरे,पूर्व भाजपा अध्य्क्ष.
■भाजपा पार्षदों को बोलने का नहीं दिया गया मौका.
■राज्यपाल से करेंगे शिकायत औऱ की जायेगी धरना प्रदर्शन.
■कांग्रेस चर्चा से क्यों भाग रही है ?
रिसाली नगर निगम का आज पहला बजट यहां की पहली महापौर शशि सिन्हा ने सभापति के आदेश पर प्रस्तुत किया और सर्वसम्मति से पारित होने की घोषणा करने और भाजपा पार्षदों को नही बालने देने का आरोप अहिवारा के पूर्व विधायक एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष सांवलाराम डाहरे एवं रिसाली निगम के भाजपा पार्षदों ने लगाया है।
श्री डाहरे ने और यहां के भाजपा पार्षदों ने पत्रकारों के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि रिसाली निगम का जो आज बजट पेश किया गया है वह बजट प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के नियमों को ताक पर रखकर बजट पेश करनेका प्रयास किया गया है जोकि संसदीय लोकतंत्र के प्रतिकूल है। बजट में न तो जनप्रतिनिधियों का सलाह भी नही लिया गया है बल्कि षडयंत्रपूर्वक बजट प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया।अपनी बात रखने तक का मौका भाजपा के जनप्रतिनिधियों को नही दियाग गया। एक तरफ महापौर निगम के सभी वार्ड के विकास की बातें करते है, बिना सलाह का और बिना बजट पर चर्चा के विकास कैसे होगा यह सिर्फ हवा और फ्लेक्स में पहुंचेगा। बजट की कापी दो तीन दिन पूर्व पार्षदों को उपलब्ध भी नही कराया गया, इस बजट में भाजपा पार्षदों द्वारा सदन में चर्चा करने की बात कहे जाने पर सभापति द्वारा बीच में ही राष्ट्रगान प्रारंभ कर दिया गया। जो कि राष्ट्रगान का अपमान है। रिसाली देश का पहला ऐसा निगम होगा जहां मात्र 10-12 मिनट में ही बजट सभा समाप्त कर दिया गया। इसका भाजपा पूरजोर विरोध करती है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के प्रदेश सदस्य राकेश पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष राजीव पाण्डेय, एवं पार्षद श्रीमति सविता ढवस, श्रीमती माया यादव, श्रीमती गजेन्द्री कोठारी, श्रीमती ममता सिन्हा, समिति रमा साहू, शैलेन्द्र साहू, खिलेन्द्र चन्द्राकर, हरीश नायक, ओमप्रकाश मिर्झा, मंडल महामंत्री ओ पी रजक, जी नगीना यादव, मंत्री नवीन सिन्हा सहित अन्य कई भाजपाई उपस्थित थे।
■■■ ■■■