- Home
- Chhattisgarh
- प्रवासी विधायक कविता देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – छत्तीसगढ़ सरकार ने जो 36 वादे किए थे, एक भी वादों को पूरा नहीं किया : छत्तीसगढ़ में हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे और 2024 में फिर नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे…
प्रवासी विधायक कविता देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – छत्तीसगढ़ सरकार ने जो 36 वादे किए थे, एक भी वादों को पूरा नहीं किया : छत्तीसगढ़ में हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे और 2024 में फिर नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे…
[ बाएँ से डोमनलाल कोसरेवाड़ा, बृजेश बिचपुरिया, कविता देवी पसवान और रविशंकर सिंह ]
भिलाई [इंडियन कॉफी हाउस, सुपेला भिलाई : प्रेस कॉन्फ्रेंस से प्रदीप भट्टाचार्य] :
अहिवारा विधानसभा प्रभारी प्रवासी विधायक कविता देवी ने पत्रकारवार्ता में कहा –
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो 36 वादे किये थे, उसमें से एक भी वादे को पूरा नहीं किया है.
•किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा
•गंगाजल हाथ में लेकर पूर्ण शराब के कसम का वादा
•2500 रु. बेरोजगारी भत्ते का वादा
•पुलिस कर्मियों को एक दिन छुट्टी का वादा
•सरकारी कर्मचारियों का वादा
•स्व सहायता समूह की बहनों का रेडी टू इट छीन कर अपने चहेतों को दे दिया गया
प्रदेश में चारों ओर भ्रष्टाचार –
शराब घोटाला, कोयला घोटाला, रेत घोटाला, चावल घोटाला
घोटालों की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की भोली – भाली जनता को लूटने का काम किया है.
कांग्रेस सरकार की ग्रामीण विकास की सारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है. सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान होकर इनके ही पंचायत मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था.
कविता देवी ने कहा –
गौठान में मवेशी नहीं, चारा नहीं, पीने का पानी नहीं. प्रदेश की सभी सड़कें गौठान बन चुकी है. 70% सड़क दुर्घटनाएं मवेशियों की वजह से हो रही है.
वर्मी कम्पोट के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है. काली मिट्टी और राखड़ को वर्मी कम्पोट के नाम पर एकड़ के पीछे 900रु.का तीन पैकेट खरीदने के लिए बाध्य कर दिया गया है. यदि किसान वर्मी कम्पोट नहीं लेंगे तो उन्हें यूरिया, डीएपी की सुविधाओं से वंचित करके किसानों को काली सूची में डाल दिया जा रहा है. ऐसा तो अंग्रेजों के शासन में भी नहीं होता था.
अविहारा विधानसभा में अराजकता का माहौल है. कविता देवी ने कहा –
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए थे, उन्हें अपना बताकर वाह – वाही लुटी जा रही है.
प्रदेश के पीएचई मंत्री न तो जल आवारधन योजना को पूरा कर सके और न ही जल जीवन मिशन को. ये योजना केंद्र सरकार की योजना है उसके माध्यम से स्वच्छ जल की व्यवस्था हो सकती थी. पांच साल तक अहिवारा की जनता उनके चेहरे को देखने के लिए तरस गई. जिला मिनरल फंड की अधिकांश राशि जो कि अहिवारा विधानसभा को प्राप्त होती है उस राशि से खनन स्थल के गांवों का विकास होना था परन्तु विधायक की निष्क्रयता के कारण यहाँ के रहवासी वंचित हो गए. ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
अहिवारा विधानसभा की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने का संकल्प ले चुकी है.
भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने महंगाई के सवाल पर बोले –
माना कि महंगाई बड़ी है लेकिन इन पैसों से देश का विकास हो रहा है. रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक किया जा रहा है. भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे की हालात सुधरी है.
पत्रकारवार्ता में रविशंकर सिंह, डोमनलाल कोसरेवाड़ा, नटवर ताम्रकर, जिला भिलाई मंत्री कीर्ति नायक, अहिवारा कोर समिति के सचिव सतीश साहू, ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष खिलावन सिंह उपस्थित हुए.
🟪🟪🟪