- Home
- Chhattisgarh
- जैन धर्म गुरु रतनमुनि के प्रथम पुण्यस्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा : छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से गुरु भक्त परिवार पहुंचे : अनुष्का गोलक्षा द्वारा गाए गए भक्ति गीत…
जैन धर्म गुरु रतनमुनि के प्रथम पुण्यस्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि सभा : छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से गुरु भक्त परिवार पहुंचे : अनुष्का गोलक्षा द्वारा गाए गए भक्ति गीत…
छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ : जैन धर्म गुरु छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनि जी महाराज का प्रथम पुण्य स्मृति दिवस हर्ष और उल्लास के वातावरण में मंगल साधना केंद्र गुरु रतन धाम में मनाया गया छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से गुरु भक्त परिवार इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे
छत्तीसगढ़ प्रवर्तक रतन मुनि जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करने दुर्ग सांसद विजय बघेल पूर्व विधायक दुर्ग शहर अरुण वोरा गुरुदेव के समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया
गुरुदेव श्री रतन मुनि जी महाराज के प्रथम पुण्य स्मृति दिवस उप प्रवर्तक डॉक्टर सतीश मुनि, साध्वी श्री विजय प्रभा जी आर्य साध्वी प्रियदर्शना श्री जी प्रियदा के सानिध्य में प्रथम स्मृति दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था
छत्तीसगढ़ के विभिन्न संघ प्रमुखों ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए गुरुदेव से जुड़ी अंतरंग बातें धर्म सभा में व्यक्त की
उप प्रवर्तक डॉक्टर सतीश मुनि ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा जहां गुरु नहीं वहां जीवन शुरू नहीं मेरे आराध्य गुरुदेव का मेरे जीवन के ऊपर अनंत उपकार है इस उपकार को मैं जीवन पर्यंत नहीं निभा भूल सकता आज जो कुछ भी मैं हूं सिर्फ और सिर्फ गुरुदेव के कारण हूं
साथी विजय प्रभा श्री जी, साध्वी प्रिय दर्शना प्रियदा एवं अन्य साध्वी समुदाय ने भी गुरुदेव श्री रतन मुनि को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए गुरु की महिमा पर अपना प्रवचन केंद्रित रखा
गुरुदेव श्री श्री रतन मुनि जी के प्रथम पूर्ण स्मृति दिवस के संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार श्रीमती शायर देवी विलम चंद जी उत्तम चंद सार्थक भंडारी परिवार थे छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए गुरु भक्त परिवार के स्वागत सत्कार एवं गौतम प्रसादी का लाभ इन्होंने लिया
शायर देवी भंडारी संध माता,उतम भंडारी संघ रत्न, अशोक झामड धर्मनिष्ठ, की उपाधि से अलंकृत
====================
आयोजित धर्म सभा में श्रीमती शायर देवी को संघ माता, उत्तम भंडारी जी को संध रत्न श्री अशोक जी झामड रायपुर को संघ निष्ठ की पदवी से अलंकृत कर धर्म सभा में साल एवं माला पहनाकर उनका बहूमान किया
अनुष्का गोलक्षा ने भक्ति गीतों से समा बांधा
एक शाम गुरु रतन के नाम भक्ति संध्या को अनुष्का अनमोल गोलछा ने भक्ति गीतों से समा बांधा उनके गाये भक्ति गीतों पर लोग झुमने लगे रतन गुरु से जुड़े अलग-अलग भावों से ओतप्रोत गीतों को बेहद सराहा गया
आयोजित कार्यक्रम का संचालन टीकम छाजेड़ एवं अनुष्का गोलक्षा ने किया
प्रवीण श्रीश्रीमाल, निर्मल बाफना रविन्द्र बेध,डा नितेश, ताराचंद लोढ़ा,पुरन लाल बागरेचा सुरेश जैन, सहित साजा,बीजा, कवर्धा डोडी लोहारा, कलम , चंद्रपुर,रायपुर से गुरुभक्त परिवार विशेष रूप से उपस्थित थे
कार्यक्रम के आयोजन में श्रमण संध स्वाध्याय मंडल दुर्ग के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा.
ये जानकारी सतीश पारख ने ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ को दी.
🤝🤝🤝🤝🤝🤝