- Home
- Chhattisgarh
- .हिंदू युवा मंच : विगत दिनों गौ माता की निर्दयी हत्या के विरुद्ध में हिंदू युवा मंच द्वारा कलेक्ट्रोरेट परिसर में ज्ञापन सौंपा : हिंदू युवा मंच के संयोजक गोविंद राज नायडू ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटना दोहराई गई तो प्रचंड आंदोलन किया जाएगा
.हिंदू युवा मंच : विगत दिनों गौ माता की निर्दयी हत्या के विरुद्ध में हिंदू युवा मंच द्वारा कलेक्ट्रोरेट परिसर में ज्ञापन सौंपा : हिंदू युवा मंच के संयोजक गोविंद राज नायडू ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटना दोहराई गई तो प्रचंड आंदोलन किया जाएगा
छत्तीसगढ़ आसपास [दुर्ग] : ‘हिंदू युवा मंच’ द्वारा प्रचंड आंदोलन की चेतावनी गया नगर में हुए गौ माता की निर्दयी हत्या के विरुद्ध मे हिंदू युवा मंच द्वारा कलेक्ट्रोरेट परिसर मे ज्ञापन सौंपा गया ज्ञात हो कल शाम 7 बजे गया नगर में गौ माता का सिर कटा हुआ मिला था जिसके बाद पूरे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है हिंदू संगठनों के द्वारा शिकायत को लेकर थाने जाने पर पुलिस द्वारा मामला को गंभीरता से ना लेने पर हिंदू समाज आक्रोशित हो गए जिसके बाद पुलिस द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई तत्पश्चात हिंदुओ पर लाठी चार्ज की गई इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए हिंदू युवा मंच द्वारा आज सुबह 12 बजे शीला होटल चौक से सैकड़ों कार्यकर्ता इक्कठे होकर कलेक्ट्रोट परिसर में जाकर शांति पूर्वक ज्ञापन सौपा गया.
‘हिंदू युवा मंच’ के प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू द्वारा यह चेतवानी दी गई की इस प्रकार की घटना अगर भविष्य मे दोहराई गई और गौहत्या के आरोपी को शीघ्र पकड़ा नही गया और शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे सर्व हिंदू समाज तथा विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर निर्मामतापूर्व लाठी चार्ज के दोषी अधिकारियों पर तुरंत उच्चस्तरीय जांच तथा दोषियों पर उचित कठोर कार्यवाही न्यायोचित रूप से नहीं होने पर हिंदू युवा मंच सकल हिंदू समाज के साथ एक प्रचंड आंदोलन करेगा| कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिन्दू युवा मंच प्रदेशाध्यक्ष श्री कुमार नायर, संगठन महामंत्री राजेश शर्मा, पार्षद अरुण सिंह, राजा देवांगन, अरुण अग्रवाल, जय देवांगन, ऋषि चौहान, दिनेश मिश्रा, गोपाल यादव, मल्लिकार्जुन, नोगेश साहू, शिबू सोनी, राज गुप्ता, शिवांश वैष्णव, दीपक चंद्राकर, हरि जगबेड़ा, राजा, विश्वमूर्ति तिवारी, अमिताभ वर्मा, सुशील असाटी, धर्मेंद्र वर्मा, बंटी उपरीकर, रवि देशमुख, यशराज साहू, निरंजन सिंह राजपूत, रोशन सिंह राजपूत, भूषण साहू, विकास तांडी, भीम जैन अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजदू थे.
▪️▪️▪️▪️▪️