• Chhattisgarh
  • निधन : भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की पुत्री रिचा कौशिक {22 वर्षीय} का सड़क दुर्घटना में निधन

निधन : भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की पुत्री रिचा कौशिक {22 वर्षीय} का सड़क दुर्घटना में निधन

3 days ago
306

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]

भिलाई भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक की 22 वर्षीय रिचा कौशिक का विगत दिनों दुर्ग के बॉयपास रोड पर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. गंभीर रूप से घायल रिचा को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. गहरी चोट की कारण ब्रेंन ने भी काम करना बंद कर दिया था. डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी रिचा को बचाया नहीं जा सका.

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल रिचा कौशिक दोस्तों के साथ राजनांदगांव बॉयपास रोड पर ढाबा में भोजन करने जा रही थी. दुर्घटना स्कोडा कार से हुई. जिलाध्यक्ष स्वीटी कौशिक की एक पुत्र और एक पुत्री है. रिचा की मौत से परिवार सदमे में है.

जानकारी से प्राप्त हुई कि रिचा के साथ उसके दोस्त मयंक यादव, हर्ष यादव और आयुष यादव थे. रिचा के साथ सभी गंभीर रूप से घायल हुए. कार की स्पीड अत्यधिक तेज होना बताया गया. रिचा का उपचार के दौरान निधन हो गया, बाकी सभी का उपचार दुर्ग के आरोग्यम हॉस्पिटल के आईसीयू में जारी है.

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि.

🙏

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़