धमतरी आसपास
●भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर धरना प्रदर्शन
●किसानों पर अत्याचार बंद हो-भाजपा
●ग्राम-दोनर में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन
●मुख्य वक्ता,रामू रोहरा,पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा
●कार्यक्रम प्रभारी,रंजना साहू,अरविंद मुंडी,जिला उपाध्यक्ष का भी सम्बोधन हुआ.
●छत्तीसगढ़ । धमतरी । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा ने प्रदेश भर में बुधवार को विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। किसानों के साथ धान खरीदी से लेकर भुगतान को लेकर हो रही परेशानी को लेकर तथा 9000 करोड़ का हिसाब मांगने धमतरी विधानसभा के ग्राम दोनर में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामु रोहरा ने मुख्य वक्ता के रूप में भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को 2 वर्ष में विफलता के सारे कीर्तिमान तोड़ने के लिए याद किया जाएगा पिछले वर्ष की धान खरीदी का भुगतान आज तक रुका हुआ है और इस बार की धान खरीदी का पूरा भुगतान कब प्राप्त होगा यह किसी को मालूम नही है। रमन सरकार में एक समय ऐसा भी था कि किसान धान बेचकर घर भी नही पहुचता था उससे पहले धान का भुगतान उसके खाते में पहुच जाता था।कांग्रेस की सरकार आज केंद्र सरकार पर असहयोग करने का आरोप लगा रही है कि क्या 2500 रु धान खरीदी की घोषणा केंद्र सरकार या माननीय मोदी जी से पूछ कर की भूपेश सरकार गिरदावरी रिपोर्ट के माध्यम से रकबा कम करने का षड्यंत्र कर रही है ।भूपेश सरकार धान खरीदी से बचने के लिये जानबुझकर बारदाना की खरीदी नही की बारदान नही रहने से आज किसान धान बेचने के लिए इधर से उधर भटक रहा है आज किसान बारदाना 40 से 50 रु में खरीद कर 15 रु भुगतान प्राप्त कर रहा है किसान के नुकसान का जिम्मेदार कौन है ।भूपेश जी जब आपको पीडीएस योजना में 22 लाख मेट्रिक टन चावल वितरण करना है तो क्यो आप केंद्र सरकार का मुंह ताक रहे है ।तत्काल खरीदी केंद्रों से धान को मिलिंग कराकर नान के गोडाउन में रख कर खरीदी केंद्रों में ओवरफ़्लो का बहाना बंद करे। सभा को कार्यक्रम प्रभारी एवं विधायक रंजना साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
【 बसंत सचदेव, ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. 】