- Home
- Chhattisgarh
- पखांजुर आसपास
पखांजुर आसपास
●अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,छत्तीसगढ़ प्रांत ने विद्यालय एवं महाविद्यालय खोलने के निर्णय का स्वागत किया.
●सत्र के प्रथम दिवस पर ABVP ने छात्रों का महाविद्यालय में किया स्वागत
छत्तीसगढ़ । पखांजुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ प्रांत ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पुनः प्रत्यक्ष विधि से विद्यालय एवं महाविद्यालय खोलने के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे समय के अनुकूल एक उपयुक्त निर्णय बताया है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई पखांजुर के नगर मंत्री रोशन बराई ने कहा कोविड 19 के कारण सत्र के अंतिम समय में भी बंद पड़े विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को अभी जब स्थिति समान्य हो रही हैं जिसमें सभी सुरक्षा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए पुनः प्रत्यक्ष विधि से विद्यालय एवं महाविद्यालय खोलने की मांग की थी।
नगर सह मत्री विक्रम मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा पुनः विद्यालय एवं महाविद्यालय खोलने का निर्णय सराहनीय है । आज सत्र के प्रथम दिवस पर महाविद्यालय में आए छात्रों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पखांजुर इकाई के कार्यकर्ताओ के द्वारा तिलक वंदन कर स्वागत किया। इस दौरान नगर मंत्री रोशन बराई, विक्रम मलिक, राहुल राय काव्या मंडल, सुष्मिता मजूमदार, रेणुका दास, मेनका विश्वास , शिलादित्य मंडल ,धीराज मंडल, देवा सरकार , पुष्पेंद्र विश्वास, सुधीर मालाकार, संदीप मजूमदार,राहुल सरकार, शुभम राय, राजेश माझी, सुब्रत सरकार ,जीत सरकार उपस्थित रहे
[ ●प्रसन्नजीत सरकार, ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●●. ●●●. ●●●.